श्री महेश दत्त चतुर्वेदी व्यासजी (प्रेरणास्रोत)

।। श्री सीताराम जी सदा सहाय ।। जय सियाराम, जय श्री कृष्ण ।।

इस घोर कलिकाल में संसार में हर कोई अपनी जीविका पालन हेतु दिन-रात माया के चक्कर में उलझा हुआ है और उसे धनोपार्जन, पारिवारिक दायित्व, सम्पत्ति संग्रह के कार्यों से अवकाश ही नहीं मिलता है तब भला प्राणी सन्तों एवं धर्म ग्रन्थों के अनुसार अपने मनुष्य जन्म लेने के वास्तविक लक्ष्य ईश्वर भजन और प्रभु मिलन को कैसे प्राप्त कर सकता है। इस काल में जप तप पूजा पाठ जैसे साधनों का नियम संयम व शुद्धता से पूर्ण होना भी बहुत कठिन है, ऐसी दयनीय स्थिति में हम जैसे अति सामान्य जीवों का उद्धार कैसे होगा? यही प्रश्न लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में "माथुर चतुर्वेदी दत्त परिवार" (जो कि रामलीला मंचन और ब्रज लोक संगीत के लिए भारत वर्ष में प्रख्यात है ) में जन्मे चार्टर्ड अकाउंटेंट, समाजसेवी "श्री ब्रिजेश दत्त चतुर्वेदी" के मस्तिष्क में बहुत समय से कौंध रहा था और विचलित कर रहा था। श्री ब्रिजेश दत्त ने बाल्यकाल में शिक्षा के साथ-साथ विरासत में मिली अपनी अभिनय कला को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का प्रसंशनीय अभिनय करके मुंबई, कानपुर के रामलीला मंचों पर दिखाया। मथुरा में स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर आप मुंबई आये और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। कई वर्षों तक विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में आपने उच्च पदों पर कार्य किया और वर्तमान में मुंबई में अपनी फर्म "ब्रिजेश दत्त एंड एसोसिएट्स" चला रहे हैं। आप सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवायें प्रदान करने वाली समाजसेवी संस्था "Wake Up Foundation Charitable Trust" के "Founder and Managing Trustee" भी हैं। विगत अनेक वर्षों से अपने सहयोगी मित्रों के साथ मिलकर तन, मन, धन से समाजसेवा कर रहे हैं। अधिक पढ़ें

ब्रिजेश दत्त चतुर्वेदी (संस्थापक)

कुल जाप

नाम लेखन

हमारी टीम

मंगलेश दत्त चतुर्वेदी (विशेष सहयोगी)

श्री नितिन भाटिया (तकनीकी सहयोग)

श्रेष्ठ दत्त चतुर्वेदी

Top 10 Jaap User